नशे की हालत में हंगामा करने वाला गिरफ्तार

City Post Live - Desk

#citypostlive केवटी : स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की रात सदर थाना के दुलारपुर गांव के योगेन्द्र चौपाल को शराब पीकर हंगामा करते बाढ़ पोखर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसका ब्रेथ इन्हेलाइजर से जांच के दौरान अल्कोहल पाया गया। थानाध्यक्ष मो मोहसीन खान के बयान पर उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Share This Article