नरौछ से दीनदयाल जसम्पर्क अभियान की भाजपा ने की शुरूआत

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनसम्पर्क अभियान के तहत प्रखण्ड क्षेत्र के राढी दक्षिणी पंचायत के नरौछ गांव से यह अभियान प्रारम्भ हुआ। भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय विधायक जीवेश कुमार के नेतृत्व में टोली बनाकर गांव के सभी परिवार व घर-घर पहुंचकर जनहित में केंद्र सरकार की योजना लोगों से लोगो को अवगत कराते हुए पार्टी की बातें साझा किया। वहीं केन्द्रचलित योजना से ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आह्वान किया। केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना तथा सहज बिजली हर घर योजना के बारे मे विस्तार से लोगों के साथ चर्च किया व पुन: 1019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी को सत्तासीन करने का आग्रह किया।

Share This Article