धर्म का सही ज्ञान पाकर ही बन सकते हैं पारखी

City Post Live - Desk

#citypostlive केवटी : जब तक हम धर्म का सही ज्ञान प्राप्त कर पारखी नहीं बन जाते, तब तक भक्ति का सुंदर फल प्राप्त नहीं कर सकते। धर्मों के नाम पर हिंसा, आडंवर, छल व प्रपंच, अंध विश्वास आदि ज्ञान के अभाव के कारण है। रनवे गांव में सूर्यामणि इंटरप्राइजेज के प्रो. रामनिरंजन राय की ओर से कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार की शाम आयोजित एक दिवसीय सत्संग सम्मेलन सह भंडारा कार्यक्रम में संत कुशेश्वर दास ने उपरोक्त बातें कही। कहा कि भगवान का भक्त जहां कहीं भी शरीर त्याग करेगा उसे सुगति मिल जाएगी। कबीर दर्शन की सूक्ष्म विवेचना करते हुएकहा कि किया कराया सब गया, जब आया अहंकार। सदगुरू कबीर साहेब के वचनों व विचारों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए समेत कई संतों ने अपने संगीतमय प्रवचन से माहौल को कबीरमय बना दिया। कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न गांवों के 51 संतों ने भाग लिया। मौके पर सीओ अजीत कुमार झा, केवटी थानाध्यक्ष कौशल कुमार, विधान पार्षद प्रतिनिधि करूणानंद मिश्र, सेवानिवृत्त सीआई शीतल राय, सेवा निवृत्त एचएम उमेश चन्द्र राय, विनोद चन्द्र राय के अलावा शिवकुमार लाल दास, शेषनारायण झा, विजय कुमार राय, नीलाम्बर प्रसाद, कन्हैया प्रसाद गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, दिवाकर लाल दास, मनोज कुमार गुप्ता, आकाश कुमार गुप्ता निक्की, सचिन सिंह सहित कई मौजूद रहे।

Share This Article