दो सड़कों का विधायक ने रखी आधारशिला

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : विधायक जीवेश कुमार ने मंगलवार को सहसपुर गांव दो अलग-अलग सड़क जिसका समारोह पूर्वक शिलान्यास मंगलवार को किये। इन दोनो सड़को के बन जाने से सीतामढ़ी जिला के सीमा से सहसपुर गांव में आने का रास्ता सुगम हो जाएगा। इन दोनों में 12.50 लाख रुपये का प्राक्कलन है। सहसपुर गांव के कालीकान्त झा के घर तक पी.सी.सी. सड़क निर्माण, वहीं सीतामढ़ी जिला के सीमा से कालीकान्त झा के घर तक पी.सी.सी. सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के अध्यक्ष झारेंद्र झा तथा मंच का संचालन जाले मंडल के अध्यक्ष विनय कुमार झा द्वारा किया गया।

Share This Article