दो बंद घरों से लाखों की चोरी

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : थाना क्षेत्र के जोगियारा गांव स्थित परित्यक्त ब्लॉक मुहल्ला के दो घरों को चोर ने बनाया निशाना। घटना बीती रात की है। अहले सुबह जब मुहल्ले के लोगो की नजर लालबाबू सिंह के ग्रिल में लगा टूटे ताला पर पड़ी, तो मुहल्ले के लोगो ने घर में घुसकर पड़ताल किया, तो पता चला कि स्व. परमानन्द सिंह के पुत्र प्रियरंजन सिंह उर्फ सोनू के घर का भी ताला टूटा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार लालबाबू सिंह अपने पुत्र जो सपरिवार दिल्ली में रहता है। उनके यहा बीते सप्ताह ही घर बन्द कर गए थे। ग्रामीणों ने आंगन में जाकर देखा, तो पता चला कि इनके घर के सभी गोदरेज, आलमीरा, ट्रंक बॉक्स आदि का ताला टूटा है व उसमें रखा बर्तन-बासन, कपड़ा आदि सामग्रियां इधर उधर बिखरी पड़ी है। वहीं स्व. परमानंद सिंह का पुत्र प्रियरंजन सिंह उर्फ सोनू जो वाराणसी में रह रहा है, उनके घरों का कमोवेश वहीं स्थिति है। इस बावत जाले थाना पुलिस को ग्रमीणों ने चोरी बावत फोन से सूचना दिया गया। जहां से सअनि शिवनाथ प्रसाद यादव मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का गहनता से जांच पड़ताल किया है। ग्रामीण व पुलिस का कहना है कि चोरी की घटना में कितने सामानो, नगद, जेवर, जेवरातों की कितना चोरी हुई है। वह गृहस्वामी के आने के बाद ही जानकारी मिलेगा। पुलिस का कहना है कि फिलहाल प्रतीक्षा करने के सिवा कुछ भी कहा नहीं जा सकता।

Share This Article