देश की सत्ता से भाजपा को उखाड़ फेंकना लक्ष्य : माले

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : भाकपा माले के दिवंगत महासचिव विनोद मिश्र स्मृति दिवस पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया। पशु चिकित्सालय प्रांगण में मनोज यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई सभा को संबोधित करते हुए माले के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि देश की सत्ता से भाजपा को उखाड़ फेंकना ही एकमात्र कार्यभार है और पार्टी ने संकल्प लिया है कि जुमलाबाज सरकार को 5 राज्यों में करारी शिकस्त तो मिल चुकी है, अब देश से उखाड़ फेंकेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के अंदर भाकपा माले 18 प्रखंडों/ शहर-नगर परिषद में पहुंच गया है, अब जन अधिकार मान मयार्दा की लड़ाई को तेज करना होगा। सभा में विशम्भर पासवान, आशा देवी, रमाकांत चौपाल, राधे साह ने विचार रखे। शहीद दिवंगत साथी को श्रद्धांजलि देकर शुरूआत की गई। 12 जनवरी को एरिया सम्मेलन अम्मा हाई स्कूल में करने का निर्णय लिया गया। इसी तरह शहर बहादुरपुर, हनुमाननगर, केवटी, बहेड़ी, घनश्यामपुर, अलीनगर, बेनिपुर, हायाघाट सहित कई जगह पर संकल्प सभा की गई है।

Share This Article