दृष्टि पर्व के अंतिम दिन 65 मोतियाबिंद रोगियों का हुआ आॅपरेशन

City Post Live - Desk

#citypostlive जयनगर : दृष्टि पर्व के अंतिम दिन 65 मोतियाबिंद रोगियों का नि:शुल्क लेंस सहित आॅपरेशन किया गया। इस तरह तीन दिनों में कुल 230 रोगियों का आॅपरेशन हुआ। सोमवार को समापन समारोह में रोगियों को कम्बल, चश्मा तथा दवा नि:शुल्क दी जाएगी। आॅपरेशन जीवनदीप अस्पताल के शल्य कक्ष में हुआ। अस्पताल परिसर में रोगियों व उनके परिजनों की भीड़ उमड़ी थी। नेत्र शल्य चिकित्सकों डा. राजीव कुमार, डा. अय्यर, डा. शैलेन्द्र कुमार, डा. कृष्णन समेत अन्य कर्मी थे। मौके पर प्रायोजक गिरधारी सर्राफ, राजेश जैन, अस्पताल के अध्यक्ष अरुण जैन, सरदार कृपाल सिंह, श्याम बाबा के अनुयायी समेत सचिव सुभाष शर्मा, सुमन शर्मा, अजय कुमार सिंह, राजेश सिंह, समेत गणमान्य लोग उपस्थित होकर रोगियो के व्यवस्था को की देख-रेख कर रहे थे। अस्पताल के परियोजना निदेशक विमल मस्करा ने बताया कि रविवार को 65 रोगियों का स्वीचर लेंस सहित आॅपरेशन किया गया। सोमवार को सभी रोगियों को चश्मा, दवा तथा कम्बल देकर डिस्चार्ज किया जाएगा।

Share This Article