दुर्घटना में घायल युवक की मौत

City Post Live - Desk

#citypostlive केवटी : थाना क्षेत्र के बनबारी चौक के समीप टेम्पू बाईक की टक्कर में गंभीर रूप से घायल किशुन पासवान 32 वर्ष की मौत ईलाज के लिये पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में शनिवार की शाम हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही थाना क्षेत्र के खपरपुरा गाँव में मातम छा गया। वहीं देर रात परिजन शव को लेकर गाँव पहुँचे। शव गाँव में पहुँचने की सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जा में लेकर रविवार को अंन्तपरीक्षण के लिये डीएमसीएच भेज दिया। अंन्तपरीक्षण के बाद शव मृतक के घर पहुँचते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। पत्नी रेखा देवी पुत्र शिवम कुमार 07, रौशन कुमार, शुभम कुमार, पुत्री गुड़िया कुमारी, रविना कुमारी का रो रोकर बुरा हाल था। सांत्वना देने पहुँच रहे लोग परिजनों के चीत्कार से अपने आॅसू भी नहीं रोक पा रहे थे। पुत्र शिवम कुमार ने नम आॅखो से मुखाग्नि दिया बताया जाता है कि किशुन पासवान मजदूरी का कार्य कर अपना परिवार चला रहा था। इसी बीच विगत 23 नवंबर को दरभंगा-जयनगर मुख्य सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र के बनबारी चौक पर बाईक से घर लौटने के दौरान टेम्पू से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया था। सीएचसी केवटी रनवे में प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। घटना के बाद थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने ब्लॉक नाजीर अशोक राम के साथ वहीं पहुंच कर मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार का चेक मृतक के परिजनों को दिया।

Share This Article