दिव्यांग नेत्रहीन क्रिकेट टीम दिल्ली रवाना

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : दिल्ली में आयोजित होने वाले दिव्यांगो के क्रिकेट टुर्नामेंट में बिहार की दिव्यांग नेत्रहीन 14 सदस्यीय टीम भाग लेगी। आज यहां डॉ. जयशंकर झा ने हरी झंडी दिखाकर उसे रवाणा किया। वहीं एपेक्स फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. के.के चौधरी ने दिव्यांग के टीम को बढ़ाने में लगे क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के पहल की सराहना की। टीम को जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एडीएसएस रविशंकर तिवारी, उज्जवल कुमार, शिव किशोर राय, सुधीर पाठक ने जीत की शुभाकामना दी है। टीम का नेतृत्व कप्तान कन्हैया कुमार कर रहे हैं। उक्त जानकारी एसोसिएशन के महासचिव राकेश किरण ने दी।

Share This Article