दरभंगा जिला के अदालतों में लगेगा लोक अदालत

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा व्यवहार न्यायालय दरभंगा-बेनीपुर एवं बिरौल परिसर में 8 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में पूर्व से लंबित विभिन्न प्रकार के सुलहनीय वादों का निपटारा किया जाएगा। लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक वाद, एन आई एक्ट से संबंधित वाद, बैंक ऋण वसूली, मोटर दुर्घटना, श्रम विभाग, विद्युत, पानी बिल संबंधी विवाद, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामले, सेवा संबंधी विवाद, जिला न्यायालय में लंबित मामले, किराया आदि से संबंधित वादों का निपटारा किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में लोगों के इन केसों का सहमति के आधार पर निशुल्क निपटारा किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालय दरभंगा से आवश्यक जानकारी एवं सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Share This Article