डीएमसीएच में डिजिटल एक्स-रे पर संघ ने उठाए सवाल

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में डिजिटल एक्स-रे मशीन की उपयोगिता मरीजों के लिए नहीं रह जाने को लेकर बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ सामने आया है। संघ के महामंत्री अनिल कुमार सिन्हा ने अस्पताल अधीक्षक को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब है या दूरूस्थ है, इसका भौतिक सत्यापन स्थल पर उपस्थित होकर स्वयं करें, ताकि सच्चाई का पता चल सके। उन्होंने बताया है कि एजीएस मेडिकल सिस्टम के द्वारा डिजिटल एक्स-रे मशीन एवं कलर डप्लर मशीन वर्ष 2008 में 1 करोड़ 54 लाख 57 हजार 291 रूपये में आपूर्ति की गई थी। इस मशीन का एएमसी/सीएमसी भी कराया गया था। संघ ने यह भी आरोप लगाया है कि डिजिटल एक्स-रे मशीन अधिष्ठापनकाल से ही पूरी तरह दूरूस्थ नहीं था और इस संबंध में रेडियोलॉजी विभाग ने कई बार मशीन की समुचित मरम्मति के लिए आग्रह किया था। उन्होंने बताया कि आपूर्तिकर्ता द्वारा कलर डप्लर मशीन वर्ष 2008 में आपूर्ति की गई थी। जिसकी कीमत 54 लाख 36 हजार 458 रूपये है। इस मशीन से सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार मरीजों का जांच कभी नहीं हो पाया है। श्री सिन्हा ने आरोप लगाया कि सरकार को भारी वित्तीय क्षति हुई है। इतना हीं नहीं मशीन की मरम्मति किये बिना एएमसी/सीएमसीसी का भुगतान भी आपूर्तिकर्ता ने फर्जी रूप से ले लिया है।

Share This Article