डीएमयु के परिचालन स्थगित किये जाने से रोष

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखण्ड पर 75227 डाउन सवारी गाड़ी का परिचालन एक माह तक बन्द किए जाने से इस खंड के रेल यात्रिओ में भयंकर रोष व्याप्त है। इस आलोक में रविवार को जोगियारा रेलवे स्टेशन परिसर में दैनिक यात्रिओ की बैठक अनयचंद्र की अध्यक्षता में हुई। जिसमे रेलवे के अधिकारियो द्वारा तुगलकी फैसला के विरोध में आन्दोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अजीत कुमार सिंह ने इस रेलखंड की अनेक समस्याओं का जिक्र किया।

Share This Article