डिस्टेंस में असिस्टेंट रजिस्ट्रार बने कौशल

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्वपोषित संस्थान दूरस्थ शिक्षा निर्देशालय में अस्सिटेंड रजिस्ट्रार प्रशासन के पद पर कौशल किशोर श्रीवास्तव की नियुक्ति की गई है। कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह के आदेश के बाद कुलसचिव ने इस आशय की अधिसूचना आज जारी कर दी। अधिसूचना के मुताबिक श्रीवास्तव इसके अतिरिक्त कुलपति के पीएस के रूप में भी कार्य करते रहेंगे। सनद रहे कि दूरस्थ शिक्षा निर्देशालय परामर्श दात्री कमिटी के इस निर्णय को विश्वविद्यालय सिंडिकेट ने पिछले बैठक में ही स्वीकृति प्रदान की थी। सिंडिकेट से मंजूरी मिलने के बाद कुलपति ने संचिका में इस नियुक्ति की स्वीकृति दी। जिसके बाद नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त्र हो गया और कुलसचिव ने आज अधिसूचना भी जारी कर दी।

Share This Article