झंडा महोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : करवा महावीरी झंडा महोत्सव के बसकट्टी रस्म को लेकर कमतौल थानाध्यक्ष धर्मवीर ने शांति समिति की बैठक आयोजित कर कमिटी के गठन किया है। आगामी 8 जनवरी को करबा गांव में महावीरी झंडा निर्माण के लिए उत्सव पूर्वक यह कार्यक्रम भारी जुलुस के साथ आयोजित होता आया है। करबा झंडा महोत्सव में शांति समिति के सदस्य में सैयद मोहम्मद लाल, मोहन गुप्ता, मो. गुड्डू एलाही, महताब आलम, मुकेश कुमार, राजेश कुमार आदि का नाम शामिल किया गया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष धर्मपाल ने बताया कि बसकट्टी के लिए पूर्व में निर्धारित की गई। रुट का ही पालन झंडा समिति के सदस्यों को करना होगा।

Share This Article