जेपी सेनानी के निधन पर शोक

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : आपातकाल का विरोध कर जेल यातनाएं सह कर लोकतंत्र की रक्षा करने वाले जेपी सेनानी, जाले प्रखण्ड क्षेत्र के छोटीमलिकपुर गांव निवासी 60 वर्षीय जोगी दास का निधन सोमवार को अहले सुबह हो गया। बीते 16 दिसंबर को बीमार हो आरबी मेमोरियल अस्पताल में चिकित्सक की देख-रेख में थे। चिकित्सको ने इनका किडनी व लिवर निष्क्रिय होने से उनकी मौत होने की बात कही गई है। इनके अंतिम दर्शन के लिए इनके आवास पर लंबी भीड़ उमड़ गई। इन्हें श्रंद्धांजलि देने वालो में विधायक जीवेश कुमार, जेपी लोकतंत्र सेनानी राजमंगल ठाकुर, अरुण पाठक, रामकरण दास, डॉ. अजय कुमार मिश्र, महानंद मिश्र, रामसूरत दास समेत क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक जेपी सेनानी व उनके सैकड़ों जानने वाले मौजूद थे। उनके छोटे पुत्र पुत्र मुरारी दास ने उन्हें मुखग्नि दी।

Share This Article