जुमलेबाजों की सरकार है भाजपा : फातमी

City Post Live - Desk

#citypostlive कुशेश्वरस्थान : कुशेश्वरस्थान विधानसभा राजद प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए पूर्व मानव संसाधन राज्य मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने आज यहां कहा कि जुमलेवाजों की सरकार बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार देश में साम्प्रदायिक तनाव फैलाकर पुन: सत्ता में आना चाहती है। ऐसे तत्वों से सावधान रहने की जरूरत है। सोहराबा घाट, डाक बंगला परिसर में राजद के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के बीएलए एवं बुथ कमिटी के प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष उमा शंकर यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री फातमी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में घोषणा किया था कि भाजपा की सरकार बनेगी, तो 2 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा। प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए देंगे, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करेंगे, बिहार को विशेष पैकेज देंगे लेकिन सत्ता में आने के बाद यह सरकार अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि मोदी के शासन में दो तरह के संविधान काम कर रही है। क्योंकि एक ही मामले में जहां लालू प्रसाद जेल में बंद हैं। वहीं दूसरी ओर जगन्नाथ मिश्र को बेल मिल गया है। श्री फातमी ने कार्यकतार्ओं को एकजुट होकर इस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राम नरेश यादव एवं पूर्व विधायक हरे कृष्ण यादव ने कार्यकर्ताओं को चौक-चौराहों पर केन्द्र व राज्य सरकार के जन विरोधी नीतियों को लोगों के बीच प्रचार-प्रसार करने तथा किस प्रकार लालू के परिवार को दोनों सरकार फंसा रही है। इसकी जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का अपील किया। प्रशिक्षण को सुमित रंजन दास, राम लखन पासवान, जिला पार्षद अध्यक्ष गीता देवी, गोपाल मंडल, मौजे सदा, प्रवीण कुमार भारती, चन्द्रवली यादव सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया।

Share This Article