जीविका के रोजगार मेले में 289 लोगों का चयन

City Post Live - Desk

#citypostlive कुशेश्वरस्थान : जीविका दरभंगा की ओर से कुशेश्वरस्थान प्रखंड अंतर्गत नंदकिशोर उच्च विद्यालय सतीघाट के परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला में 843 बेरोजगार युवक और युवतियों ने अपना निबंधन कराया। इसमें 289 बेरोजगारों का विभिन्न कम्पनियों ने चयन किया। वहीं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना प्रशिक्षण हेतु 384 लोगों का चयन किया गया। मेले का उद्घाटन के अवसर पर प्रखंड प्रमुख हीरा प्रसाद सिंह, बीडीओ संजय कुमार सिंंह, जीविका के जिला प्रयोजना प्रबंधक मुकेश तिवारी, शुभम झा, प्रकाश कुमार पासवान, अंचल अधिकारी मनोज कुमार, जिला रोजगार प्रबंधक विश्वजीत कुमार सुमन, मणिकांत झा, थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर मेला का शुभारंभ किया। वहीं जीविका के सलोनी कुमारी, रीना कुमारी, नवीन कुमारी, रूबी कुमारी ने स्वागत गीत गाया। रोजगार मेले में 18 से 35 वर्ष के बेरोजगारों का निबंधन किया गया था। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के कम्पनियों में बर्दमान यान, दैनिक भास्कर, नवभारत फटिलाइजर, शिवशक्ति एग्रो, बी.के सी फुटवेयर, पीपल ट्री, एसआइएस, डोमिनोस, सेट और सेटी सहित कई कम्पनियां शामिल थी।

Share This Article