जीविका के रोजगार मेले में 242 नियुक्त और 62 कौशल विकास के लिए चयन

City Post Live - Desk

#citypostlive केवटी : दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत ग्रामीण बेरोजगार युवक/युवतियो को रोजगार, स्वरोजगार एवं रोजगार परक मुफ्त कौशल प्रशिक्षण उपरांत नौकरी हेतु जीविका दरभंगा द्वारा एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन शुक्रवार को केवटी प्रखंड के रामेश्वरनाथ धर्मशाला में किया गया। मेले का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रेखा देवी, बीडीओ महेश चन्द्र, जिला परियोजना प्रबंधक-मुकेश तिवारी सुधांशु, अंचलाधिकारी-अजीत कुमार झा, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र चौपाल एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. निर्मल कुमार लाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया। इस रोजगार मेले में 18 से 35 वर्ष के न्यूनतम 5वी से ऊपर योग्यता रखने वाले लगभग 688 बेरोजगार युवक एवं युवतियों का निबंधन हुआ। जिसमे विभिन्न कंपनियों द्वारा 242 उम्मीद्वारो का चयन प्रथम चरण में किया गया। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना प्रशिक्षण हेतु 286 का एवं स्वरोजगार में कौशल प्रशिक्षण हेतु 62 का चयन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि प्रखंड स्तर पर इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन लगातार होना चाहिए, ताकि ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध हो। इस कार्यक्रम के लिये जीविका की सराहना की। अंचलाधिकारी ने कहा कि पहली नौकरी जो भी मिले उसे गवाना नहीं चाहिए। प्रखंड के लिये ये अच्छी बात है कि जीविका द्वारा इतनी सारी कंपनियों को उनके प्रखंड तक लायी। इस रोजगार मेले में निजी क्षत्र की कम्पनिया- वर्दमानयान, नवभारत फर्टिलाइजर, शिव शक्ति एग्रो, वी.के.सी. फुटवियर, पीपल ट्री, डोमिनोस, सेंट आर सेटी के साथ ही कई अन्य कंपनी तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत मुफ्त आवासीय कौशल प्रशिक्षण उपरांत नौकरी हेतु कई प्रशिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि के द्वारा ग्रामीण बेरोजगारों को नियोजित किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक रोजगार- विश्वजीत कुमार सुमन, प्रखंड परियोजना प्रबंधक- रवि रंजन, प्रखंड जीविका कर्मी श्रीदेव सिंह कमल, रंजित कुमार, रमेश कुमार, जगन्नाथ कुमार, रूपा कुमारी, वर्षा कुमारी तथा एम आई एस प्रणव कुमार, राजेश कुमार झा आदि उपस्थित थे।

Share This Article