जिला में दलित-गरीबों पर बढ़े हैं हमले : माले

City Post Live - Desk

#citypostlive लहेरियासराय : उघरा सहित प्रखंड-जिले में घटित घटनाओं की समीक्षा करने पार्टी के सांगठनिक अभियान को संचालित करने और जनमुद्दे पर आंदोलन तेज करने के उद्देश्य से भाकपा (माले) बहादुरपुर प्रखंड कमिटी की बैठक पंडासराय स्थित जिला कार्यालय में माले नेता नन्दलाल ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए माले प्रखंड सचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि बहादुरपुर प्रखंड सहित जिले में ही दलित-गरीबो पर हमले बढ़ें हैं और लेकिन इन हमलों का प्रतिरोध भी मजबूती से हो रहा हैं। लेकिन कुछ तथाकथित दलित नेताओं के जरिये सामन्ती शक्तियों और शासन-प्रशासन की दलाली में दलित गरीबो की प्रतिरोध को रोकने के मंसूबो को शिकस्त देना होगा और उनके सामन्त पक्षीय चेहरे को बेनकाब करना होगा। माले अपराध व सामन्ती हमले के खिलाफ समझौताविहीन संघर्ष करने को संकल्पित हैं और इसी दिशा में 26 नवम्बर को उसमामठ-पंसिहा चौक पर दलित गरीब एकजुटता सभा आयोजित होगा। खेग्रामस जिला अध्यक्ष जंगी यादव ने कहा कि प्रखंड में मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार और बकाये मजदूरी के के सवाल पर आंदोलन तेज किया जायेगा। माले नेता नन्दलाल ठाकुर ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार में अफसरशाही हावी हैं और जनता के सवाल सुनने वाला कोई नहीं हैं। बैठक में प्रवीण यादव, हरि पासवान, गणेश महतो, रामनारायण पासवान, अमित पासवान, विनोद सिंह, मो0 सफिकुल, सुरेश पासवान, दामोदर पासवान, प्रो0 कल्याण भारती आदि ने भी अपने विचार को रखा। बैठक से तय हुआ कि शाखा पुनर्गठन करते हुए 13 लोकल सम्मेलन 10 दिसम्बर तक करने और 18 दिसम्बर को कॉ विनोद मिश्रा के स्मृति दिवस पर प्रखंड जीबी करना हैं और 15 जनवरी को प्रखंड सम्मेलन आयोजित करने की सहमति बनि। कॉ बालेश्वर पासवान के शहादत दिवस पर 1 दिसम्बर को पिरड़ी कमलपुर में आम सभा और लोकल सम्मेलन का आयोजन होगा। 25 नवम्बर को अशोक पेपर मिल चालू करने के सवाल पर अशोक पेपर मिल परिसर में बहादुरपुर प्रखड़ं से भी जन भागीदारी कराने की योजना बनी हैं।

Share This Article