जिलाधिकारी ने हैचरी निर्माण का लिया जायजा

City Post Live - Desk

#citypostlive केवटी : जिलाधिकारी डॉ. चन्दशेखर सिंह ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर केवटी पंचायत के चकभवानी गांव में मुखयमंत्री मत्स्य विकास योजना से बनने वाली हैचरी तथा मुख्यालय में चल रहे भूकंप, चक्रवातरोधी भवन बनाने को लेकर राजमिस्त्री प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वारिकी से हैचिंग 1,2,3, विरिडिग टैंक, कलेकटींग टैंक और सिस्टर्न आदि का मुआयना किया तथा इसके उपयोग संबनधी जानकारियां जिला मत्स्य अधिकारी विनय कुमार से ली। सनद रहे कि 70 प्रतिशत अनुदान पर बने इस योजना में मछली के अलावा उसके चारा आदि की व्यवस्था के मद्देनजर गौ तथा मुर्गी पालन के अलावा नर्सरी तथा 9 जल रेगरी टैंक बनाये जाने का प्रावधान है। इस मौके पर डीसीएलआर पुष्पेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी समीर कुमार, सीओ अजीत कुमार झा, बीडीओ महेश चन्द्र, बीएओ देवेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।

Share This Article