जयनगर-जनकपुर के बीच डीएमयु ट्रेन शीघ्र : डीआरएम

City Post Live - Desk

#citypostlive जयनगर : समस्तीपुर डीआरएम आर के जैन ने जयनगर पहुंच कर जयनगर स्टेशन का निरक्षण किया। उन्होने स्टेशन पर आवश्यक निर्देश स्थानीय अधिकारियो को दिया। बाद में जयनगर से जनकपुर बड़ी रेल लाइन के फाइनल कार्य का निरक्षण के दौरान कहा कि जल्द ही ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। साथ ही बताया कि जयनगर के नेपाली स्टेशन के निकासी द्वार एवं कस्टम चौकी का चयन कर लिया गया है एवं नेपाली स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश एवं निकासी द्वार पर कस्टम एक्स-रे मशीन के जद से यात्रियों को गुजरना पड़ेगा। साथ ही यात्री सुरक्षा एवं तस्करो के खिलाफ यह एक्स-रे मशीन लागई जा रही है। उन्होंने इरकोंन के अधिकारियों से बात कर जयनगर से जनकपुर बड़ी रेल लाइन निर्माण मे तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही नव निर्मित रेल खण्ड पर ट्रॉली से अपने अधिकारियों के साथ जयनगर से जनकपुर भाया कुर्था तक स्वयं निरक्षण किया। श्री जैन ने बताया कि जल्द आने वाले समय में डीएमयु ट्रेन का परिचालन जयनगर से जनकपुर भाया कुर्था तक ट्रेन का परिचलन होगा। इस अवसर पर उनके साथ सीनियर डीइअन सुमन भारती, आरपीएफ कमांडेंट ए. के शाही, कस्टम अधिक्षक के.के ठाकुर एवं प्रमोद कुमार, इरकॉन के जीएम रबि सहाय, स्टेशन अधीक्षक श्री आर मालिक सहित कई अधिकारी उपसिथ थे।

Share This Article