जयंती पर पूर्व मुख्यमंत्री को दी गई श्रद्धांजलि

City Post Live - Desk

#citypostlive बहेड़ी : प्रखंड मुख्यालय के पौधशाला में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कृष्ण बल्लभ सहाय की 120वीं जयंती मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के जिला अध्यक्ष श्री चौधरी ने स्व. सहाय की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानी, विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने राज्य की अभूतपूर्व सेवा की। राज्य के राजस्व मंत्री के रूप में जमीदारी उन्मूलन तथा मुख्यमंत्री के तौर पर औद्यौगिकीकरण की दिशा में उन्होंने कई निर्णय लिया था। इनके अतिरिक्त पूर्व प्रमुख चन्द्रभूषण सिंह, रालोसपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार कुशवाहा, उपप्रमुख मोहम्मद शाकिर अंसारी, राजद नेता तीरथ यादव, अब्दुल मनान, जदयू नेता बाबू साहब चौधरी, गणेश पासवान,चानो देवी, आशाराम चौधरी, अधिवक्ता प्रकाश झा, चंद्रेश चंद्र राय, सुरेश कुमार सहित कई अन्य लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

Share This Article