छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में तालाबंदी कर किया प्रदर्शन

City Post Live - Desk

#citypostlive बेनीपुर : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय, शिवराम के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने वर्ग का तालाबंदी कर विद्यालय प्रांगण में प्रर्दशन किया। उक्त बातों की जानकारी बीईओ एवं बीडीओ को दूरभाष पर दिया गया। तत्परता दिखाते हुए बीडीओ जगत नारायण मिश्र एवं बीईओ उत्तम प्रसाद ने विद्यालय पर पहुंच कर छात्र-छात्राओं को समझा बुझाकर ताला खुलबाया। इस संबंध मे छात्रों ने विद्यालय में महिनों से चापाकल खराब रहने, तीन वर्षों से पोशाक राशि वितरित नहीं करने, मध्याह्न भोजन मेनु के हिसाब से नहीं चलने, वर्ग में ब्लैकबोर्ड पेंसिल नहीं देने, विद्यालय में खेल सामग्री एवं कम्प्यूटर सामग्री मुहैया नहीं कराने जैसे दर्जन भर आरोप लिखित में दिया। वैसे विद्यालय में 10 कमरा, 16 शिक्षक, 810 छात्र एवं छात्राओं का नामांकन है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षक के आपसी गुटबाजी से विद्यालय के पठन-पाठन कार्य खत्म हो गया है। बीडीओ ने बताया कि इस सीआरसी को जांच कर प्रतिवेदन देने को कहा है, ताकि एसडीओ प्रदीप कुमार झा के पास कारवाई के लिए भेजा जा सके।

Share This Article