चोरी का असफल प्रयास, चार हिरासत में

City Post Live - Desk

#citypostlive सिंहवाड़ा : भरवाड़ा बाजार के पठान टोल स्थित पंकज ज्वेलर्स की दुकान में बीती रात चोरों ने शटर का ताला काटकर चोरी करने का असफल प्रयास किया। लोगों के जग जाने के कारण शोर-गुल हुई और रात्रि गस्ती में निकली पुलिस ने चोरों को खदेड़ कर पकड़ लिया। पकड़े गये चोरों में साजन कुमार, दीपक कुमार और दो नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। चोरों के पास से एक मोटरसाईकिल, खंती, चाकू और मोबाईल बरामद हुआ है।

Share This Article