चैम्बर के रजत जंयती समारोह को ले हुई समीक्षा

City Post Live - Desk

#citypostlive जयनगर : कमला रोड स्थित जयनगर चैम्बर आॅफ कॉमर्स के रजत जयंती समारोह के अंतिम रूपरेखा को लेकर समीक्षा बैठक हुआ। जिसकी अध्यक्षता अखिलेश्वर सिंह ने की। संचालन महासचिव अनिल बैरोलिया ने किया। वक्ताओं ने कहा कि चैम्बर के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर रजत जयंती समारोह व्यापारियों के हित व विकास का घोतक है। कार्यक्रम में चैम्बर के आईना स्मारिका का विमोचन, निसहाय के बीच कम्बल वितरण, बुजुर्गो का सम्मान समेत संगीत संध्या का आयोजन होगा। सोमवार को मारवाड़ी विवाह भवन के सभागार में होगी। जिसमें मुख्य अतिथि डीएम शीर्षत कपिल अशोक, विशिष्ट अतिथि एसपी दीपक बरनवाल, रेल एसपी संजय सिंह, कमांडेंट शंकर सिंह समेत अन्य अधिकारी होंगे। बैठक में सचिव पवन यादव, रामचंद मंडल, उप सचिव रोहित मोर, अनुप बुराकिया समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

Share This Article