चुनाव कार्य को लेकर बीएलओ की बैठक

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : प्रखण्ड कार्यालय स्थित ट्रायसम भवन परिसर में सोमवार को राजनैतिक दलों द्वारा मनोनीत बीएलए एवं बीएलओ की बैठक अंचलाधिकारी कमल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर अंचलाधिकारी ने उपस्थित सभी बीएलओ को पूर्व में किए गए घर-घर मतदाता सर्वे के दौरान चिन्हित नागरिकों की संख्या के अनुरुप प्रपत्र-6 प्राप्त तैयार करने, मतदान केन्द्र का नजरी नक्शा बनाने, नवसृजित मतदान केन्द्रों के चारो ओर से 6 फोटो, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय आदि को देख कार्यालय को सूचित करने का निर्देश दिए। उन्होंने सभी बीएलओ को दोहरी प्रविष्टियों, मृत मतदाताओं तथा स्थानांतरित मतदाताओं को चिन्हित कर जल्द से जल्द कार्यालय में समर्पित करने का भी निर्देश दिया। बताते चले कि इस प्रशिक्षण शिविर को डीडीसी द्वारा प्रशिक्षित किया जाना था, लेकिन किसी कारण वश वे नहीं पहुंच सके। जिस कारण राजनैतिक दलों के प्रखण्ड अध्यक्ष नहीं आने के कारण उनके बीएलए की सूची नहीं जमा हो सकी। वहीं 132 आंगनवाड़ी सेविका बीएलओ के हड़ताल के कारण भी सभी बीएलओ इस प्रशिक्षण में भाग नहीं ले सके।

Share This Article