चालू होते ही ठप पर गया जलापूर्ति

City Post Live - Desk

#citypostlive कुशेश्वरस्थान : पंचायत समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजनाओं में हर घर नल जल एवं पक्की गली व नाली के निर्माण में बड़े पैमाने पर पर अनियमितता बरते जाने की शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी से की है। प्रखंड की केवटगामा पंचायत की पंचायत समिति सदस्या रतन माला देवी ने प्रखंड प्रशासन को दिए शिकायत पत्र में पंचायत में चली और चल रही सात निश्चय योजना के काम में भाड़ी अनियमितता होने की जानकारी दी है। श्री मति देवी ने पत्र में बताया है कि पंचायत के वार्ड नंबर 08 एवं 05 में योजना की राशि महिनों पहले निकाल ली गई है और अब तक काम पूर्ण नहीं किया गया है। कई वार्ड में योजना की राशि संबंधित जनप्रतिनिधि और अधिकारी निजी बैंक खाते अंतरण कर रहे हैं। वहीं नल जल योजना में पानी के पाईप को महज एक से डेढ़ फीट ही जमीन में गाड़ा जा रहा हैं और वार्ड 10 एवं 11 में बगैर खरंजा के ही गल्ली की ढलाई का काम किया गया है। इसके साथ ही पानी सफाई के लिए विशेष प्रकार के स्टोन भी अभी तक नहीं लगाया जा सका है। सदस्या ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कारवाई करने की मांग की है। सदस्या ने बताया कि प्रखंड प्रशासन ने जांच का आश्वासन दिया है।

Share This Article