चार दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का समापन

City Post Live - Desk

#citypostlive केवटी : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत केंद्रीय विद्यालय हवाई अड्डा एक और दो में चल रहे चार दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। चार दिन तक चले उक्त शिविर में पहुंची मेडिकल टीम द्वारा उक्त विद्यालय के छ: से 18 वर्ष तक आयु के 832 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं त्वचा और दंत आदि रोग से ग्रसित 119 बच्चों को सीएचसी केवटी के लिए रेफर किया गया। टीम में डॉ. एमएस आलम, डॉ. विजय कुमार, डॉ. राजेश तथा डॉ. योगेश शामिल थे। मौके पर कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ. कासीम, प्राचार्य अनंत कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे।

Share This Article