चाइल्ड लाइन एडवाइजरी की बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति

City Post Live - Desk

#citypostlive केवटी : प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में प्रखंड चाइल्ड लाइन एडवाइजरी बोर्ड की बैठक गुरुवार को बीडीओ महेश चन्द्र की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूर्व की बैठक की समीक्षा करते हुए कई निर्णयों पर पहल नहीं किये जाने को लेकर चिंता जतायी गई। वहीं बाल विकास परियोजना के सीडीपीओ को अगले बैठक में भाग लेने की सुनिश्चितता की गई। शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना तथा स्वास्थ्य विभाग से चाइल्ड लाइन के प्रचार-प्रसार के लिए आवश्यक और प्रभावी कदम उठाने का निर्णय लिया गया। बैठक में चिकित्सा प्रभारी डॉ. एन.के लाल, बीईओ कृष्ण कुमार, मुखिया फतेह अहमद, सरपंच मिथिलेश कुमार मिश्र, जिविका प्रखंड प्रबंधक रवि रंजन, प्रधान सहायक आसिफ जमाल, ललित रंजन दत्त, चाइल्ड लाइन प्रखंड मॉनिटर वीरेंद्र झा आदि मौजूद थे।

Share This Article