चलंत अदालत ने मौके पर मामलों का निवटारा

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : प्रखण्ड क्षेत्र में मस्सा पंचायत में गुरुवार को चलन्त अदालत शिविर आयोजित किया गया। चलन्त शिविर आयोजित किए जाने का निर्देश अपने गाँव आए बिहार राज्य निशक्तता आयुक्त डॉ शिवजी कुमार ने सोमवार को दिया था। जिस आलोक में इस शिविर के माध्यम से एक सौ से अधिक दिव्यांगों ने आवेदन जमा किया। जिसे मौके पर ही चिकित्सक के दल में शामिल प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गंगेश झा,व डॉ विवेकानंद झा ने जांच कर 90 दिव्यांगों को हाथो हाथ प्रमाणपत्र निर्गत किया गया। वहीं 10 मूक बधिर दिव्यांग का आवेदन डीएमसीएच जाँच के लिए भेजने का कारवाई किया गया। वहीं इस शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जाती आवासीय, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भी आवेदन जमा किए गए।मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार, अंचलाधिकारी कमल कुमार कृषि पदाधिकारी कमलदेव प्रसाद, स्वच्छता पर्यवेक्षक समेत प्रखण्ड के दर्जनो पदाधिकारी राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव समेत मुखिया पति सहबूब हुसैन, सामाजिक कार्यकर्ता सुदिष्ट ठाकुर आदि मौजूद थे।

Share This Article