चंदौना कॉलेज में एबीवीपी का दबदबा

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : प्रखण्ड क्षेत्र के महाकवि कालिदास सूर्यदेव महाविद्यालय चंदौना में हुए छात्रसंघ के चुनाव परिणाम की घोषणा बुधवार को महाविद्यालय के प्राचार्य नवीन कुमार ने घोषित कर दिया। घोषित परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद के अनुराग आनंद, विजय रहे, जबकि एनेसयू गठबंधन उम्मीदवार सभी पदों पर कब्जा जमा लिया। उपाध्यक्ष नवाज एलही, महासचिव मो. गुलफाम, संयुक्त सचिव राजन मलिक,कोषाध्यक्ष अमन मिश्रा, विजय बने। विश्वविधालय कौंसिल सदस्य के पद पर मनीष कुमार, अंशु कुमार, राकेश कुमार, मो. समशैद आलम, निक्की कुमार व प्रकाश कुमार विजेता घोषित किए गए।

Share This Article