घर में घुसकर नाबालिग से छेड़-छाड़ का आरोप

City Post Live - Desk

#citypostlive बेनीपुर : थाना क्षेत्र के रमौली गांव की नावालिग लड़की के फर्द बयान पर बहेड़ा थाना में मामला दर्ज कराया गया है। इसमें कहा गया है कि मेरी माता-पिता बानारस में रहकर मजदूरी करते है। मै और मेरी छोटी बहन गांव में रहकर सरकारी स्कूल में पढ़ती हूं। दोनों बहने घर में रात के समय सोयी हुई थी कि इसी बीच रमौली गांव के राम विलास झा का पुत्र मुकेश कुमार झा ने आकर मेरी बहन को पैर पकड़कर खीच रहा था। इसी बीच हमदोनों बहने जाग गई तथा उक्त लड़के का टोपी खीचकर हल्ला करने पर वह भाग गया। अगले दिन सुबह मैं और मेरी बहन उनके माता पिता को उपराग देने गयी। उल्टे मुकेश के मां ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गई। गत 13 नवबंर की रात में खिड़की तोड़कर घर में घूसने का प्रयास किया। दोनों बहने हल्ला करने लगा तब भी वे भाग गया। मैनें इसकी सूचना मां को दिया। गत 16 नवबंर को में घर में अकेली थी, मुकेश के मां रेणु देवी उनके पिता राम विलास झा एवं उनके भाई धीरेन्द्र कुमार झा ने खिड़की तोड़कर घर में घुसकर हमारे शरीर पर किरासन तेल छिड़कर आग लगा दिया। मैं जोर-जोर से चिल्लाई बगल के लोगों ने आकर आग को बुझा दिया तथा बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां से डाक्टर प्राथमिक ईलाज कर डीएमसीएच रेफर कर दिया। बताते चले कि उक्त नावालिग लड़की का फर्द बयान लहेरियासराय के बेता सहायक थाना में लिया गया। वहां से बहेड़ा थाना को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भेजा गया है। थानाध्यक्ष शशिकांत सिंहा ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।

Share This Article