घर-घर आयुष्मान भारत योजना की जानकारी देगी भाजपा

City Post Live - Desk

#citypostlive कुशेश्वरस्थान : भाजपा ने आयुष्मान भारत योजना की जानकारी घर-घर पहुंचाने का निर्णय लिया है। मंडल अध्यक्ष राम शरण यादव की अध्यक्षता में आज भाजपाइयों की बैठक में एक पखवारा तक शक्ति केन्द्र एवं बुथों पर बैठक कर कार्यों की समीक्षा करने का निर्णय लिया है। बैठक में राखी आनंद, मणिकांत झा, माधव कुमार चौधरी, रौशन कुमार राय, संजय कुमार सिंह, अशोकानंद, शत्रुघ्न, राजू चौपाल, लुड़की देवी, रेणु कुमारी, उमाशंकर साह, अनिल पासवान, संतोष यादव, गुलशन कुमार, नारायण राय, संतोष यादव, अजय कुमार राय, उमाशंकर साह, बाबूकांत झा सहित कई लोक शामिल थे।

Share This Article