गायत्री यज्ञ को लेकर कलश यात्रा में उमड़ी भीड़

City Post Live - Desk

#citypostlive बहेड़ी : प्रखण्ड क्षेत्र के रुपौलिया गाँव में नौ कुण्डलिय गायत्री यज्ञ के लिए रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रियों ने समूचे गाँव की चारो दिशाओं की सीमाओं का परिभ्रमण कर रहे नदी में पवित्र जल कलश में भर कर यज्ञ मंडप में स्थापित किया। इस कलश यात्रा में 171 कन्याओं ने भाग लिया। कलश यात्रा का शुभारम्भ वैदिक मंत्रों के साथ लोजपा के प्रदेश महासचिव आर के चौधरी व मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने कलश यात्रियों के सिर पर कलश रख कर किया। कलश यात्रियों के साथ भाड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पीछे-पीछे चल रही थी। सम्पूर्ण रास्ते में लोगो ने वही श्रद्धा के साथ रास्ते की सफाई, पानी पिलाने एवं कई अन्य प्रकार की सुविधाएं देने के लिए लोग कतारबद्ध खड़े थे। इस कार्यक्रम से रुपौलिया ही नहीं बल्कि अगल-बगल के गाँवों में भी भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। यज्ञ स्थल पर भजन, कृर्त्तन, प्रवचन व विभिन्न प्रकार के आध्यात्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। यज्ञ स्थल पर गायत्री से सम्बंधित लगे बुक स्टॉल पर धार्मिक किताबे खरीदने के लिए लोगो की भारी भीड़ देखी गई। कार्यक्रम की सफलता में पूर्व मुखिया राधा रमण मंडल, गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्य पूर्व मुखिया व अवकाश प्राप्त शिक्षक शिवजी प्रसाद मंडल, पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह, राम प्रवेश सिंह, मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के सदस्य सुरेश कुमार, राम बाबू सिंह, विजय कुमार सिंह “पटेल”, अभिनव आनन्द, बबलू कुमार, बलराम कुमार सहित दर्जनों स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधि, समाजिक कार्यकर्त्ता, यज्ञ कमिटी के सदस्य व ग्रामीण सक्रिय थे। इस अवसर पर लोजपा महासचिव आर के चौधरी ने कहा कि मन शुद्धिता के लिए यज्ञ का होना आवश्यक है। जबकि प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने ध्वनि, जल, वायु आदि की स्वच्छता में गायत्री महायज्ञ की भूमिका वैज्ञानिक दृष्टिकोण से काफी सार्थक सावित हो सकता है। उन्होंने तंत्र, मंत्र, यंत्र के समुचित समीकरण से स्वच्छ समाज व राष्ट्र के निर्माण की बात कही जो गायत्री यज्ञ से ही सम्भव है।

Share This Article