गरीब रथ ट्रेन का इंजन फेल

City Post Live - Desk

#citypostlive जयनगर : स्टेशन से आनंद बिहार दिल्ली जाने वाली गरीब रथ 12569 ट्रेन आज जयनगर से खुलने के क्रम में कोरहिया हाल्ट एवं खजोली स्टेशन के बीच इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण लगभग 30 मिनट तक खडी रही है। फिर ड्राइवर के प्रयास के बाद इंजन स्टार्ट हुआ एवं ट्रेन रवाना हुई। वहीं इस बारे में रेल के कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से पहरेज कर रहे है।

Share This Article