गबन के आरोपी पंचायत सचिव व पूर्व मुखिया पर प्राथमिकी

City Post Live - Desk

#citypostlive कुशेश्वरस्थान : पंचायत के विकास को लेकर आई योजना मद की राशि गबन करने के आरोप में पूर्व मुखिया व पंचायत सचिव के विरूद्ध आज प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार पूर्वी प्रखंड के ईटहर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का काम किए बिना राशि का उठाव कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आते ही सक्रिय हुए प्रखंड प्रशासन की जांच के बाद जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु ने स्थानीय थाना में प्रखंड के इटहर पंचायत के तत्कालीन मुखिया दिलीप कुमार राय एवं पंचायत सचिव राधेश्याम भगत पर सरकारी राशि गबन करने का आरोप लगाया है। दिए गए आवेदन के मुताबिक प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत में वर्ष 2011-12 एवं 2014-15 में तत्कालीन मुखिया दिलीप राय एवं पंचायत सचिव राधेश्याम भगत ने अवैध तरीके से 13वीं एवं चतुर्थ वित्त आयोग की योजना मद से अठारह लाख छ: हजार रुपये की निकासी किया था। जिसमे पीसीसी सड़क , चबुतरा निर्माण एवं आंगनवाड़ी केन्द्र का भवन निर्माण किया जाना था।

Share This Article