गढ्ढे में नवजात का शव मिलने से सनसनी

City Post Live - Desk

#citypostlive बेनीपुर : दरभंगा-बिरौल पथ पर मझौड़ा स्थित पेट्रोल पंप के बगल में सड़क के गड्ढे में एक नवजात शिशु के मिलने से स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। बताते चलें कि कपड़े मे लपेटे हुए एक मृत बच्चा सड़क किनारे फेंका हुआ था। बच्चा को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। उक्त बातों की जानकारी बहेड़ा थाना पुलिस को दिया गया। मौके पर पुलिस पहुंची, तो बच्चा मृत पाया गया।

Share This Article