खेमका हत्याकांड की हो सीबीआई जांच : जाप

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : बिहार को अकाल प्रभावित क्षेत्र घोषित करने, व्यावसायी गुंजन खेमका हत्याकांड का सीबीआई जांच, बढ़ते अपराध और गिरती कानून व्यवस्था सहित अन्य मांगों को लेकर जनाधिकार पार्टी, लोकतांत्रिक की ओर से भूख हड़ताल और धरना दिया गया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष सैयद खलिकुज्जमा पप्पू की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अब्दुल सलाम उर्फ मुन्ना खां ने कहा कि एनडीए की सरकार ने अपराधी तांडव कर रहे हैं। बिहार में कानून व्यवस्था गिर गई है। सभा को युवा परिषद् के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत सिंह यादव, युवा जिलाध्यक्ष चुनमुन यादव, रमीज अली खां, पुतुल बिहारी, दीपक झा, अब्बु अमुजल सिद्दीकी, दिलीप कुमार यादव, इंद्रमोहन यादव, सुनील यादव, रंजन कुमार यादव, प्रशांत झा, नासिफ खां, मो. दिलशाद, विक्की कासिफ, विकास कुमार गुप्ता, तौफीक खां, सोनू खां, अरमान, पिन्टु खां, जीवछ कुमार यादव, अमन झा, जीवछ हजारी, रहमतुल्लाह खां, प्रेमचंद्र प्रियदर्शी, सैदुल आदि ने भाग लिया।

Share This Article