खेग्रामस और माले का बहादुरपुर अंचल पर प्रदर्शन

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : खेग्रामस की बहादुरपुर प्रखंड इकाई के बैनर तले अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष जंगी यादव, हरी पासवान, गणेश महतो, कोमलकांत यादव, विनोद सिंह और कैलाश पासवान कर रहे थे। प्रदर्शनकारी भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन सहित अन्य मांगों के लिए आवाज बुलंद कर रहे थे। प्रखंड-अंचल कार्यालय के मुख्य गेट पर गणेश महतो की अध्यक्षता में आयोजित सभा को माले राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार भूमि चोरों के इशारे पर भूमिहीनों को जमीन देने के अपने घोषणा से भाग रही है। आज गरीबों के टोलों पर बसने के लिए जमीन का भीषण संकट है। इस मौके पर नंदलाल ठाकुर, सदीक भारती, प्रवीण यादव, रामबाबू साह, कैलाश पासवान, नंदू राम, मो. सफिकुल, सुरेश पाासवान, किशुन पासवान, उत्तम पासवान, सुमित्रा देवी, रीता देवी, असर्फी राम, लखिया देवी, सविता देवी, प्रभु राम आदि उपस्थित थे। आंदोलनकारियों ने 17 सूत्री मांग पत्र पदाधिकारी को सौंपा।

Share This Article