कैथोलिक चर्च में उत्साहपूर्वक मनाया गया क्रिसमस

City Post Live - Desk

#citypostlive लहेरियासराय : ईस्टर त्योहार को लेकर शहर के दोनार स्थित कैथोलिक चर्च में धूमधाम से क्रिसमस का पर्व मनाया गया। बीती रात से ही बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के अलावा अन्य धर्मों के लोगों ने भी भाग लिया। सोमवार की रात 12 बजे प्रभु ईशु के जन्म लेते ही ईसाई समुदाय के लोग जन्म उत्सव में समारोह में शामिल हो गये। क्रिसमस को लेकर गिरजाघर रौशनी से जगमगा रहा है। चर्च को रंग-बिरंगे बैलून, झालर, पोस्टर, स्टार आदि से सजाया गया है। खासतौर से बनाये गये क्रिसमस ट्री लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था। वहीं शांताक्लोज बनकर बच्चों के बीच चॉकलेट व गिफ्ट भी बांटे गये। वहीं इस अवसर पर मोमबत्ती जलाकर लोगों ने चर्च में प्रार्थना की। क्रिसमस को लेकर दोनार-स्टेशन रोड पूरे दिन जाम रहा। जिस कारण लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। इस मौके पर चर्च के फादर ने प्रार्थना सभा के बाद अपने संदेश में कहा कि प्रभु ने शांति व आपसी भाईचारा का संदेश दिया है। लोगों को हमेशा एक-दूसरे से प्यार करना चाहिए। प्यार से ही शांति और सदभाव बढ़ता है।

Share This Article