केएसडीएस सीनेट चुनाव में 88 प्रतिशत मतदान

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के सीनेट यानी अधिषद में कर्मचारी प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए गुरुवार 4 जनवरी को मुख्यालय के व्याकरण विभाग में गहमा-गहमी के बीच मतदान हुआ। वैसे तो मतदान सुबह 11.30से 3.30 तक चला लेकिन सुबह से ही परिसर में बहुत चहल पहल रही। कुल 251 मतदाताओं में से 222 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह संख्या कॉलेज से लिफाफे में आये मत पत्रों के कारण बढ़ सकती है। इस तरह कुल 88.5 फीसदी वोट पड़े। खास बात यह रही कि एकदम आम चुनाव के माफिक मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. सुरेश्वर झा ने चुनावी प्रक्रियाओं को सम्पन्न कराया। मतगणना कल शुक्रवार को व्याकरण विभाग में होगी एवम रिजल्ट भी उसी दिन आ जाएगा। विजेता प्रतिनिधि अधिसूचना की तिथि से अगले तीन सालों के लिए चुने जाएंगे। उक्त जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के पीआरओ निशिकांत ने बताया कि इस चुनाव में कुल पांच उम्मीदवार मैदान में फरिया रहे हैं और सभी का भाग्य आज मत पेटी में बंद हो चुका है। चुनावी दौड़ में पंकज मोहन झा, रविन्द्र कुमार झा, अनिल कुमार झा, श्रीदेव मंडल व सुनील कुमार सिंह शामिल हैं।

Share This Article