केएसडीएस में चार कर्मियों का वेतन कटा

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा ने आज मुख्यालय के चार शिक्षकेतर कर्मियों का वेतन काटने का आदेश दिया है। जिन कर्मियों पर कारवाई की गई है, उसमें रामस्वरूप यादव, सुदर्शन मिश्र, प्रदीप कुमार ठाकुर व सुरेंद्र कुमार मिश्र शामिल हैं। आरोप है कि उपस्थिति पंजी में सभी की हाजिरी बनी थी लेकिन वे लोग अनुपस्थित थे। मालूम हो कि कुलपति प्रो. झा ने खुद आज दोपहर शाखाओं का निरीक्षण किया था।

Share This Article