कीर्ति ने किया शिलान्यास समारोह का बहिष्कार, समर्थकों ने किया हंगामा

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : प्रतिबंधित क्षेत्र दरभंगा वायुसेना हवाई अड्डा पर नागरिक उड़ान को लेकर आयोजित शिलान्यास समारोह में सांसद कीर्ति आजाद के समर्थकों द्वारा नारेबाजी के साथ हंगामा किये जाने से थोड़ी देर के लिए कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई, उस समय केन्द्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव का संबोधन चल रहा था, लेकिन हंगामा के कारण उनका भाषण ठीक से सुना नहीं जा सका। जबकि पूरा प्रशासन हंगामा शांत करने में लगा हुआ था। कीर्ति समर्थक अपने नेता सांसद को मंच पर फूल-माला नहीं पहनाये जाने से वे लोग नाराज थे। उनलोगों का मानना था कि सांसद का अपमान हुआ है। बाद में हंगामा करने वालों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। तब सांसद भी मंच से उतर गये और उन्होंने घोषणा की वे कार्यक्रम का बहिष्कार कर अपने समर्थकों को छुड़ाने के लिए जा रहे हैं। लगेहाथ उन्होंने यह भी कह दिया कि हवाई सेवा शुरू करने में राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है।

Share This Article