किसान चौपाल में किसानों के सवाल पर अधिकारियों की चुप्पी

City Post Live - Desk

#citypostlive हनुमाननगर : प्रखंड के थलवारा व गोढ़ियारी पंचायत में मंगलवार को किसान चौपाल का कार्यक्रम आयोजित हुआ। थलवारा में आत्मा दरभंगा के परियोजना निदेशक शकील अख्तर अंसारी व गोढ़ियारी में बीएओ उदयशंकर ने बताया कि किसान चौपाल के माध्यम से सरकार के द्वारा किसान हित में चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी प्रत्येक किसान के बीच पहुंचाना है। किसानों की समस्या और समाधान का हल तुरंत किया जाता है। चौपाल में किसानों के द्वारा कई समस्याओं को रखा गया। वर्षों से खराब पड़े हुए हैं राजकीय नलकूप को फिर से चालू किए जाने, दलहन बीज की व्यवस्था ससमय विभाग की ओर से उपलब्ध करााने और सब्जी बाजार की व्यवस्था उपलब्ध कराने की किसानों ने मांग की। इन सभी समस्याओं के निदान के लिए परियोजना निदेशक ने कहा कि बंदोबस्ती के लिए विभाग को जानकारी दी जाएगी। वहीं सब्जी मंडी के लिए सरकार को लिखा जाएगा। गोढ़ियारी के चौपाल में राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव ने बीएओ के समक्ष प्रश्नों की झड़ी लगा दी। उनका कहना था कि अक्टूबर प्लांट के लिए कब और कितने किसानों को सरकारी अनुदानित दर पर मक्के की बीज उपलब्ध कराई गई। उपरोक्त सवालों पर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली और एक भी प्रश्न का जबाब नहीं दे पाये। मौके पर सभी कृृृषि समन्वयक व किसान सलाहकार मौजूद थे।

Share This Article