कालाबाजारी के आरोप में विक्रेता सहित तीन पर प्राथमिकी

City Post Live - Desk

#citypostlive कुशेश्वरस्थान : राशन का चावल कालाबाजार में बेचने के आरोप में विक्रेता सहित तीन लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सनद रहे कि 26 दिसंबर की सुबह कालाबजारी के उदेश्य से 6 बोरा सरकारी चावल खुले बाजार में बेचने आॅटो से जा रहा था। इस मामले में ग्रामीणों ने गाड़ी को घेर अधिकारियों से शिकायत की और सीओ ओमप्रकाश गुप्ता व स.अ.नि शिवकुमार पासवान ने मौके पर पहुंच मामले की जांच की और कुशेश्वरस्थान उत्तरी पंचायत के बहेड़ा गांव के जनवितरण प्रणाली के विक्रेता एकता कुमारी और उनके पति शिक्षक चंदन कुमार साह एवं गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि डीलर एकता कुमारी और उनके पति चंदन कुमार साह एंव आॅटो चालक रामसुन्दर मुखिया पर थाना कांड संख्या 306/18 दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गाया है।

Share This Article