कांग्रेस सेवा दल का ध्वजारोहण कार्यक्रम

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : राष्टÑीय ध्वज तिरंगा के सम्मान में स्थानीय राजेन्द्र भवन प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। मौलाना आजाद वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. बदरूल हसन ने झंडा फहराया। इस मौके पर कांग्रेस सेवा दल के डॉ. जमाल हसन ने कहा कि देश में कुछ कट्टरपंथी ताकत बांटने की कोशिश में है। उन्होंने कहा कि सियाचीन जैसे जगह पर हमारे देश के जवान तिरंगे झंडे के सम्मान के लिए कड़ाके की ठंढ़ में डटे रहते हैं। इस मौके पर अर्चना देवी, मो. नूरेन, मो. नूर, मो. साकिब, अभिनंदन कुमार, अंकित सिन्हा, मुकेश कुमार, अनुराग सिंह, बाबर अली, खुशरूल हसन, राशीद खान, अरवाज हसन, नवीन राज, श्याम सुंदर मुखिया आदि उपस्थित थे।

Share This Article