कल्याणी फाउंडेशन की ओर से गरीबो के बीच कम्बल वितरण

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : महाराजाधिराज कामेश्वर सिंंह कल्याणी फाउंडेशन की ओर से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ठंढ़ के मौसम में कम्बल वितरण किया गया। पारसनाथ सिंह ठाकुर के अनुसार मदरसा महदूलकुरान वासुन्नह, बैगनबाड़ी के छात्रावास, श्रीकामेश्वरी प्रिया पूअर होम के अलावा ग्रामीण इलाकों में कम्बल का वितरण न्यासी वैज्ञानिक मानस बिहारी वर्मा के हांथो संपन्न हुआ। कुल 160 अदद कम्बल का वितरण किया गया।

Share This Article