कर्मनिष्ठ व साहित्यानुरागी थे योगेन्द्र पोद्दार

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : ग्रामीण साहित्य समन्वय समिति, भैरोपट्टी, गंज के तत्वावधान में साहित्यकार एवं दूर-देहात पत्रिका के संपादक इ. योगेन्द्र पोद्दार के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता कवि हीरालाल सहनी ने की। उन्होंने कहा कि पोद्दार निर्भिक कर्मनिष्ठ साहित्यानुरागी थे। इस मौके पर बाल कवि एवं शिक्षक डॉ. सतीशचंद्र भगत ने कहा कि योगेन्द्र पोद्दार ने भारतीय साहित्यकार संसद, समस्तीपुर के प्रधान सचिव के रूप में अदभूत कार्य किया है। इस मौके पर अमिताभ कुमार सिन्हा, अशोक पोद्दार, रविन्द्र कुमार सिन्हा, विनोद कुमार, आशुतोष वर्मा, बैद्यनाथ सिंह, दीनानाथ लाल, अखिलेश चौधरी, राजेन्द्र सुमन, महाकांत प्रसाद, अरूण कुमार यादव, प्रकाशचंद्र प्रभाकर, चंद्रमोहन पोद्दार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखा गया।

Share This Article