कटाव से पीडब्ल्युडी सड़क क्षतिग्रस्त

City Post Live - Desk

#citypostlive बहेड़ी : दरभंगा-बहेड़ी-सिंघिया-रोसड़ा पीडब्ल्यूडी सड़क के 24-25वें किलोमीटर के मध्य सड़क के क्षतिग्रस्त हो जाने से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। बता दें कि इस स्थल पर पोखरा के किनारे कटाव होने के कारण सड़क का लगभग एक-तिहाई भाग क्षतिग्रस्त होकर अपना अस्तित्व खो दिया है। सड़क का शेष भाग भी दड़क चुका है। जबकि प्रतिदिन इस सड़क पर छोटी-बड़ी सैकड़ों सवारी वाहनों का परिचालन हो रहा है, परंतु इस जानलेवा सड़क की ओर किसी का ध्यान नहीं दिया जाना दुर्घटना को न्यौता दिए जाने का परिचायक है। ज्ञातव्य हो कि पिछले वर्ष की नवम्बर माह में मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी व बीएमए कॉलेज के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. अर्जुन कुमार राउत के नेतृत्व में स्थानीय समाजसेवियों ने पोखरा में गाईडवाल बनवाने एवं सड़क की मरम्मती की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।

Share This Article