एलपीसी की समाप्ति को लेकर किसान-मजदूरों का प्रशिक्षण

City Post Live - Desk

#citypostlive लेरियासराय : खेतिहर मजदूर युनियन और एआईकेएस के संयुक्त तत्वावधान में राज्य सरकार के किसान-मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ सूखा पीड़ित किसान बकायेदारों को राहत वितरण में एलपीसी की अनिवार्यता को समाप्त करने, गरीब भूमिहीनों को उजाड़जाने पर रोक लगाने समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। समाहरणालय पहुंचने पर किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष रामानुजन यादव की अध्यक्षता में एक सभा आयोजित की गई। जिसे श्याम भारती, बाबू साहेब झा, प्रमोद सिंह, रघुनाथ झा, मनोज मिश्रा, सुधीर पासवान, आमिर हसन, कलाई दास, रामधनी झा, गोपाल ठाकुर, अनिल पासवान, ललितेश्वर पासवान, सज्जन राय, सुबोध चौधरी, सुशीला देवी, सियादेवी दिनेश जी, समेत कई लोगों ने संबोधित किया।

Share This Article